UPSC Result 2019: भागलपुर के Shreshtha Anupam ने लहराया परचम, पाई 19वीं रैंक | वनइंडिया हिंदी

2020-08-05 239

Anupam, a resident of Bhagalpur in Bihar, has scored 19th rank in UPSC examination. There is an atmosphere of happiness in the family on this success of the son. Anupam did his B.Tech in Chemical Engineering from IIT Delhi after studying up to class XII in Bhagalpur. Anupam has achieved this success in his second attempt.

बिहार के भागलपुर के रहने वाले श्रेष्ठ अनुपम ने यूपीएससी की परीक्षा में 19वीं रैंक हांसील की है. बेटे की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है. अनुपम ने बारहवीं तक की पढ़ाई भागलपुर में करने के बाद आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की. अनुपम ने अपने दूसरे प्रयास में ये सफलता हासिल की है.

#UPSCResult2019 #UPSCResult